हरियाणा में सभी राजनीतिक पार्टियां बड़े जोर-शोर से लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हुई नजर आ रही है। बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो, और आप सभी पार्टियां अपनी चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है. अब कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान को तेज करने के लिए 10 लोकसभा सीटों के साथ-साथ 90 विधानसभा सीटों पर रैलियां करने की तैयारी कर ली है।
दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के आवास पर बैठक
10 लोकसभा सीटों और 90 विधानसभा सीटों पर होने वाली रैलियां को लेकर दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के आवास पर बैठक की गई। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बबारिया, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेन्द्र भी मौजूद रहे। लगभग 1 घंटे तक चली बैठक में जुलाई और आगामी महीनों में कांग्रेस की तैयारियों को बातचीत की गई। इसके अलावा 9 जुलाई को भिवानी में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बबारिया को निमंत्रण दिया गया। इसके अलावा संगठन के गठन को लेकर भी बातचीत की गई।