Sunday , 24 November 2024

केदारनाथ में मौसम खराब, भारी बारिश के चलते रोकी गई यात्रा

देश भर में मानसून एडवांस स्टेज में पहुंच गया है। इस हफ्ते लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।उत्तराखंड में मानसून आफत बनकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच निरंतर हो रही बारिश के चलते व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो रही हैं।

इसी वजह से भारी बारिश के कारण केदारनाथ या‌त्रा दिन भर के लिए रोक दी गई है। लैंड स्लाइड के 17 घंटे बाद बद्रीनाथ का रास्ता दोबारा खोल दिया गया है।

मानसून के बाद से ही केदारनाथ की यात्रा में गिरावट दर्ज की गई है। बीते 10 दिनों में केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की औसतन संख्या 5000 के लगभग है। यात्रियों की संख्या घटने के कारण कारोबार पर भी असर पड़ रहा है, जिस कारण धाम में संचालित हो रहे सैकड़ों टेंट बंद हो गए हैं।मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *