Saturday , 5 April 2025
Gurugram, June 26 (ANI): Commuters wade through the waterlogged service road of Delhi-Gurugram Expressway after heavy rains, in Gurugram on Monday. (ANI Photo)

मणिपुर में राहत शिवरों में पहुंचे Rahul Gandhi, कांग्रेस बोली- नफरत के खिलाफ जारी है मोहब्बत की यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर दौरे पर हैं। दौर के दूसरे दिन वे दो राहत शिविरों पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। शुक्रवार को सबसे पहले राहुल गांधी मोइरांग के कोन्जेंगबाम राहत शिविर में पहुंचे और वहां रह रहे परिवारों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। इसके बाद उन्होंने मोइरांग कॉलेज में स्थित राहत कैंपों का मुआयना किया।
बचा दें, संघर्ष के बाद से राज्यभर में अब तक करीब 50,000 लोग 300 से ज्यादा राहत शिविरों में रह रहे हैं।

कांग्रोस ने ट्वीट कर ये कहा..

राहुल के राहत शिविरों में पहुंचने की तस्वीरें ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा, ‘प्यार, भाईचारा और शांति का संदेश लेकर राहुल गांधी जी मणिपुर पहुंचे हैं। कल वे हिंसा के पीड़ितों और सिविल सोसाइटी के लोगों से मिले। उनका दुख बांटा, उनके आंसू पोछे, उन्हें हिम्मत दी… ये भरोसा दिलाया कि सब ठीक हो जाएगा। मणिपुर में नफरत के खिलाफ मोहब्बत की ये यात्रा आज भी जारी है।’


गुरुवार को ही राहुल गांधी ने सरकारी हेलिकॉप्टर से हियांगतम और चुराचांदपुर के तुईबुओंग में ग्रीनवुड राहत शिविर का दौरा किया था और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। गुरुवार को राहुल जब इम्फाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए चुराचांदपुर जाने के लिए निकले तो बिष्णुपुर में पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया था। पुलिस का कहना था कि सुरक्षा कारणों की वजह से राहुल को सड़क मार्ग से आगे नहीं जाने दिया जा सकता।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *