Saturday , 5 April 2025

हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए बढ़ी डेट, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा में कॉलेजों में एडमिशन के लिए तैयार हुए छात्रों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। दरअसल कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए एक सप्ताह का समय और मिल गया है। अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिले को लेकर आवेदन करने का आज अंतिम था, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने इसे बढ़ा कर 7 जुलाई तक कर दिया है। साइट पर ज्यादा रस होने के कारण साइट बार-बार क्रैश हो रही थी, इस कारण हायर एजुकेशन विभाग ने अंतिम तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया।

उच्चतर शिक्षा विभाग ने निर्देश किए जारी

उच्चतर शिक्षा विभाग ने बुधवार को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। हरियाणा में 345 सरकारी और गैर-सरकारी कॉलेजों में दाखिले को लेकर अब तक 1 लाख 4 हजार 320 विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इनमें 81 हजार 496 विद्यार्थियों का आवेदन पूरा हो चुका है और 66 हजार 433 विद्यार्थियों के आवेदन कॉलेजों की कमेटी द्वारा वेरिफाई किए जा चुके हैं। 4807 विद्यार्थियों के आवेदन पर वेरिफिकेशन के दौरान आपत्तियां लगी हैं।

अब तक 44 हजार 889 लड़कियों ने किए आवेदन

अब तक 44 हजार 889 लड़कियों ने आवेदन किए हैं। कुल आवेदनों में 40912 जनरल कैटेगरी में, 28188 बीसी कैटेगरी, 21009 एससी कैटेगरी के विद्यार्थी, 4434 ईडब्ल्यूएस और 188 अन्य कैटेगरियों के आवेदन आ चुके हैं। सबसे ज्यादा आवेदन बीए संकाय में दाखिले को लेकर आए हैं। बीए संकाय में 52411 विद्यार्थियों के आवेदन आ चुके हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *