Sunday , 24 November 2024

एक लाख का ईनामी बदमाश गिरफ्तार सीआईए पुलिस ने बैंगलोर से किया टीनू बदमाश को गिरफ्तार

एक लाख का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
सीआईए पुलिस ने बैंगलोर से किया टीनू बदमाश को गिरफ्तार

टीनू पर हत्या, लुट, फिरौती व डकैती के हैं 30 मामले दर्ज- एसपी
हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व चंडीगढ पुलिस के लिए था सिरदर्द
एक नवंबर को भिवानी में बंटी मास्टर की हत्या का आरोपी भी है टीनू
डैडिगेटिड टैकनोलोजी टीम की मद्द से किया गिरफ्तार- एसपी

 

भिवानी पुलिस ने एक लाख के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में बङी कामयाबी हांसील की है। दीपक उर्फ टीनू नामक ये अपराधी ना केवल भिवानी बल्कि हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब व चंडीगढ पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। टीनू को भिवानी सीआईए पुलिस ने बैंगलोर से गिरफ्तार किया है। एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि टीनू पर विभिन्न प्रदेशों में हत्या, लुट, डकैती व फिरोती के 30 से भी ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। टीनू पंजाब के लोरेंस बिश्नोई गैंग का एक्टीव मैंबर है जो दहशत फैला कर खुद अपना गैंग खङा करना चाहता था।

पुलिस गिरफ्तार में आया ये टीनू है। भिवानी के तेलीवाङा क्षेत्र निवासी टीनू महज 23-24 साल का है। कुछ साल पहले ये पंजाब के लोरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बना। जहां इसने अपनी गैंग के लिए काम करते हुए पंजाब के एक एमसी का मर्डर किया और पकङे जाने पर अपने साथियों की मद्द से अस्पताल में मैडिकल के दौरान पंचकुला पुलिस को चकमा देते हुए जुन 2017 में फरार हो गया। इसके बाद पंजाब व पंचकुला पुलिस ने टीनू को मोस्ट वांटेड घोषित किया था। इस घटना के बाद टीनू अपराध की दुनिया में इतना सक्रिय हुआ कि उसने बाहर ही नहीं भिवानी में भी संगीन वारदातें करनी शुरु कर दी।

टीनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक नवंबर को चिङिया घर रोङ स्थित जिम में बंटी मास्टर की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद टीनू ने 20 लाख रुपये फिरोती ना देने पर महम गेट पर खरोलिया मैडिकल हॉल पर दहशत फैलाने के लिए फायर करवाए, जिसमें दवा लेने आया एक युवक घायल हो गया था। इसके बाद भिवानी पुलिस ने डीएसपी विजय देशवाल के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर एक विशेष डेडिगेटीड टकनोलोजी टीम गठित की और टीनू का पिछा करना शुरु किया। तब कही जा कर टीनू को सीआईए पुलिस कल सुबह बैंगलोर से गिरफ्तार कर पाई। बैंगलोर से टीनू को पुलिस ने उसके एक अन्य साथी दर्शन, निवासी अ मलाला थाना डेराबशी जिला मोहाली के साथ गिरफ्तार किया।

एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि टीनू टैकनोलोजी का अच्छा जानकार है। वह हमेशा अपने साथियों से वट्सएप से ही संपर्क करता था और फेसबुक पर भी अपडेट रहता था। ऐसे में उसकी लोकेशन का पता लगाना मुस्किल था और वो एक के बाद एक संगीन वारदात कर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व चंडीगढ पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। एसपी ने बताया कि 22 नवंबर को द्वारका मोङ पर दिल्ली व पंजाब पुलिस ने टीनू को घेरा और 30-32 राऊंड फायर के बाद भी ये पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया था। उन्होने बताया कि डेडिगेटीड टैकनोलोजी टीम की मद्द से मात देकर टीनू को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वहीं एसपी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि हत्या, लुट, डकैती व दहशत फैला कर टीनू खुद का एक बङा अपराधीक गैंग खङा करना चाह रहा था। उन्होने बताया कि टीनू युवा है और कई अन्य युवाओं को साथ लेकर अपराध की दलदल में धकेलता है। एसपी ने युवाओं से ऐसे अपराधियों का साथ ना देने की अपील की जिनका अंत बुरा होता है। उन्होने बताया कि बंटी मास्टर की हत्या टीनू ने क्यों की इसका अभी पुछताछ के बाद ही खुलासा होगा। साथ ही उन्होने कहा कि टीनू से पुछताछ में हत्या लुट व फिरौती के अन्य कई बङे मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *