मध्यप्रदेश के दतिया में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया। मिनी ट्रक में करीब 54 मजदूर सवार थे। हादसे में पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सभी के शव निकाल लिए गए हैं। इनमें 3 शव बच्चों के हैं। 12 लोग घायल हैं, इनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव बुहारा में बुधवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। ट्रक पुल पार कर रहा था, तभी बेकाबू होकर पलट गया।
मिनी ट्रक दतिया जिले के बुहारा गांव के समीप नदी में गिरा
मिली जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक दतिया जिले के बुहारा गांव के समीप नदी में गिरा। वाहन में 30 से भी ज्यादा लोग सवार थे। मरने वाले 5 लोगों में एक बुजुर्ग महिला और 3 बच्चे शामिल हैं। ट्रक के नदी में गिरते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे के बाद हरकत में आई सरकार
तो वहीं. दतिया में मिनी ट्रक के नदी में गिरने के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी हरकत में आ गई है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना का यह मामला सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र का है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 4 लाख रुपये और घायलों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि मिनी ट्रक हादसे के घायलों का दतिया के अस्पताल में इलाज चल रहा है।