हरियाणा में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर एक ढाबे के पास खड़े कैंटर में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक नौ वर्षीय बच्ची समेत तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि सात लोग घायल हैं। घायलों को आनन फानन अस्पताल में भर्ती करवाया गयाय जिनका इलाज जारी है।
ट्रक चालक को झपकी आने की वजह से हुआ हादसा
तो वहीं हादसे में सात लोग घायल हुए हैं, सभी का नूंह के नल्हड़ स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा ट्रक चालक को झपकी आने की वजह से हुआ। उसे झपकी आई तो ट्रक मुख्य लेन को छाेड़ सड़क किनारे खड़े कैंटर में घुस गया।
ट्रक चालक तथा सह चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। ट्रक एक गैस एजेंसी का है जो घटना के वक्त खाली था। कैंटर में सवार लोग हिसार में स्थित एक ईंट भट्ठा पर कार्य कर रहे थे। बारिश शुरू होने पर ईंट की पथाई बंद होने पर 16 श्रमिक अपने परिवार के साथ कैंटर को किराए पर कर उत्तर प्रदेश के बांदा जिला स्थित गांव जरोहरा तथा तेंदुरा जा रहे थे और रास्ते में ये हादसे बरप गया।