Saturday , 5 April 2025
RAIN

हिमाचल में नहीं थमने वाला बारिश का दौर, इन जिलों के लिए अलर्ट हुआ जारी

हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 27 जून के लिए भी प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 28, 29 व 30 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, सोमवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच राजधानी शिमला व अन्य भागों में बादल झमाझम बरसे। प्रदेश में भारी बारिश से 301 सड़कें ठप हो गई हैं। मानसून की दस्तक के तीन दिन के भीतर 102.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 2 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं।

लोगों को दी ये हिदायत
वहीं, प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही ट्रैफिक टूरिस्ट व रेलवे पुलिस ने लोगों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। साथ ही पहले मौसम की स्थिति का पता लगाकर ही यात्रा का प्लान बनाने को कहा है। इसके अलावा नदी-नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से सटे शिविर स्थलों पर नहीं जाने की अपील की है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि ऐसे मौसम में राफ्टिंग सहित सभी प्रकार की जल क्रीड़ा गतिविधियों से भी बचने की जरूरत है। किसी भी संकट की स्थिति में आपातकालीन नंबर 112 व 1077 व स्थानीय पुलिस स्टेशन के नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, शिमला में अधिकतम तापमान 21.6, सुंदरनगर 25.5, भुंतर 23.6, कल्पा19.0, धर्मशाला 25.5, ऊना 31.0, नाहन 24.9, केलांग 17.9, सोलन 24.2, मनाली 19.6, कांगड़ा 28.0, मंडी 26.4, बिलासपुर 26.7, हमीरपुर 27.0, चंबा 25.3, डलहौजी 29.9, कुफरी 17.8, रिकांगपिओ 23.8, सेऊबाग 22.1, धौलाकुआं 29.9, बरठीं 27.3 और मशोबरा में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *