सीएम मनोहर लाल ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल सीएम ने एक रैली के दौरान बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो चलाने और पलवल से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि, मेट्रो को मंजूरी दिलाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री से बात करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले मेट्रो को हरी झंडी मिल सकती है।
‘मोदी सरकार ने पिछले नौ सालों में बेमिसाल काम किए’
आगे कहा कि, मोदी सरकार ने पिछले नौ सालों में बेमिसाल काम किए हैं। इनमें दिल्ली-बडौदा-मुंबई एक्सप्रेस वे, दिल्ली से आगरा तक नेशनल हाईवे को फोर से सिक्स लेन, जेवर एयरपोर्ट, हाईवे, मेट्रो, इंडस्ट्री के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है। सरकार ने शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुविधाएं और सम्मान देने का काम किया है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि,पूर्व की सरकारों में नौकरी के लिए दलाली करने वाले अपने को बेरोजगार पाकर छटपटा रहे हैं। एक लाख रुपये से काम आय वालों का जीवन स्तर उठाने के लिए काम किया जा रहा है। जिनकी आय एक लाख 80 हजार रुपये हैं उन्हें बीपीएल की सूची में रखा गया है।