हरियाणा डेस्क:-झज्जर, कर्नाटक से चुनाव प्रचार कर लौटे जिले के हलका बादली के विधायक कुलदीप वत्स ने एक बार फिर हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि धनखड़ साहब उनके पंचायती कार्यकाल में हुए घोटालों की पूरी फाईल तैयार है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही एक-एक पाई का हिसाब लिया जाएगा। वत्स गुरूवार को झज्जर स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। धनखड़ पर पिछले कार्यकाल में बतौर पंचायत मंत्री रहते हुए सौलह सौ करोड़ रूपए का उनके व उनके समर्थकों द्वारा पलीता लगाने काआरोप लगाते हुए वत्स ने कहा कि यह जनता के गाढेू खून-पसीने की कमाई थी। इसका हिसाब अवश्य लिया जाएगा।
आंदोलनकारियों द्वारा गुरूवार को ब्लैक डे घोषित किए जाने पर अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर विधायक वत्स ने खिलाडिय़ों की मांगों का समर्थन किया और कहा कि इस मामले में बृजभूषण सहित जो भी आरोपी है उन सभी पर कार्यवाही होनी चाहिए। इस मौके पर विधायक वत्स ने कर्नाटक में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने कर्नाटक में खूब जाति-पाति और धर्म का बंटवारा किया। लेकिन वहां केवल और केवल कांग्रेस का जादू चला। कांग्रेस वहां पर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।