हरियाणा डेस्क :- 11 मई वीरवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रदेश के तीन जिले रोहतक, सोनीपत और पानीपत के दौरे पर रहेंगे। वे यहां करीब 20 सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम रोहतक में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत दुष्यंत चौटाला रोहतक के गांव चिड़ी में होंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गोहाना हलके में गांव ठसका, सेक्टर-7, नई अनाज मंडी, जैन स्थानक वाली गली, महावीर चौक, चौधरी देवीलाल नगर, गांधी नगर, बलराज नगर, शिव मंदिर धर्मशाला, रोहतक गेट, मेन बाजार, गांव गढ़ी सराय, गांव नगर और गांव जवाहरा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। गोहाना के कार्यक्रमों के बाद डिप्टी सीएम शाम को पानीपत जिले में रहेंगे और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इन दौरों के दौरान डिप्टी सीएम शहर और ग्रामवासियों की समस्याएं भी सुनेंगे।