प्रदर्शन से पहले ही विवादों में चल रही बॉलीवुड फिल्म पद्मावती पर राजपूत समाज के नेताओ ने भिवानी में आयोजित सर्व समाज जन आक्रोश रैली में फिल्म निर्देशक संजय भंसाली पर जम कर अपना गुस्सा निकाला। कई वक्ताओं ने तो अपने सम्बोधन में शब्दों की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा। रैली में अच्छी भीड़ को देख कर समाज के नेता तो खुश हुए पर राजपूत समाज के युवाओं में उन्माद भर गया। इस दौरान मंच से जब एक गायक ने रानी पद्मावती पर एक गीत सुनाया तो उन्माद से भरे युवकों की भीड़ अपने-अपने स्थानों पर खड़े होकर हवा में तलवार तथा बंदूकें लहराने लगी। एक व्यक्ति ने तो जोश में आकर दो हवाई फायर ही कर डाले। गोली चलने की आवाज सुन कर एक बार तो अफरा तफरी मच गई पर जल्द ही मंच के वक्ताओं ने स्थिति को सम्भाला लिया।
इस मौके पर करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव सूरजपाल अम्मू ,करणी सेना की राष्ट्रीय संयोजक एवं देवा इंडिया फाऊंडेशन की चेयरपर्सन साध्वी देवा ठाकुर भी उपस्थित रहे।
इस दौरान फिल्म पध्मावती पर रोक लगाए जाने को लेकर करणी सेना के महानुभावों ने अपने अपने तथ्य रखे और फिल्म पर बैन लगाए जाने को लेकर सरकार से मांग की। वही इस जन आक्रोश रैली में भाग ले रहे लोगों की भीड़ में से किसी ने सरेआम हवाई फायरिंग कर दी जिससे कुछ देर के लिए लोगो में अफरा तफरी मच गयी। जिसे कुछ देर बाद काबू कर लिया गया। लेकिन इस तरह की हरकत को किसी भी मायने में नजर अंदाज करना सही नहीं होगा। क्योंकि लोगों की भीड़ में हथियारों से लैस आना कानून की भी उलंघना है। गनीमत रही की कोई हादसा होते होते टल गया।