हरियाणा डेस्क:- आम आदमी पार्टी की नेत्री चित्रा सरवारा ने ईडी की लापरवाही और निष्पक्षता से न काम करने पर सवाल खड़े किए । आबकारी नीति के अंतर्गत आप के सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था जिन्हें एक पत्र लिखकर संजय सिंह से माफी मांगी है कि उनका नाम गलती से लिख दिया गया था । चित्रा सरवारा ने ईडी पर सवाल खड़े करते हुए कहा ईडी अब राजनीतिक भावना सेकाम करती है उनका अब अपना कोई अस्तित्व नही है । उन्होंने कहा कि कभी भाजपा के नेता के साथ ईडी ऐसा क्यों। नही करती । आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद अब ईडी ने संजय सिंह से माफी मांगी है कि गलती से उनका नाम डाल दिया गया था ।
आप की नेत्री चित्रा सरवारा ने ईडी व बीजेपी सरकार पर भड़कते हुए कहा कि ईडी विपक्ष को निशाना बना रही है जो भी नेता जनता की आवाज उठा रहे है उन पर कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के लिए आबकारी को एक मुद्दा बनाया गया है जिसके अंतर्गत सभी को गिरफ्तार किया जा रहा है। लेकिन अब ईडी ने एक पत्र के माध्यम से संजय सिंह से माफी मांगी है । आप की नेत्री चित्रा सरवारा ने आरोप लगाए कि ईडी एक राजनीतिक भावना के साथ काम कर रही है अब ईडी न ही निष्पक्षता से काम करती है और न ही ईडी का अब अपना कोई दायित्व है ।