Sunday , 10 November 2024

शुकराना समारोह – पटना से ख़ास रिपोर्ट , देखें एक्स्क्ल्यूसिव तस्वीरें

(शुकराना समारोह लाइव) इन फोटोज को देख अचरज में न पड़े.. हालांकि एकबारगी इन फ़ोटो को देख कोई भी हैरान हुए बिना नही रह सकता,, जी हाँ ये बिहार की ही तस्वीरे है जिसकी सूरत बदली बदली नजर आती है.. मौका है 350 वे गुरुपर्व के शुकराना समारोह का जिसमे पटना साहिब को नई दुल्हन की तरह सजाया गया है.. जितनी भीड़ आज कल पटना साहिब में देखने को मिल रही है उतनी दुर्गा पूजा में भी नही मिलती,, लाखो की संख्या में लोग इस दुर्लभ सौंदर्य का दर्शन करने दूर दूर से आ रहे है.. प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है.सिख श्रद्धालुओं के रहने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की गई है. इतनी भारी संख्या में सिख श्रद्धालुओं को एकसाथ देखना भी एक रिकॉर्ड से कम नही.सेवा देने की बात करे तो श्रद्धालुओं के साथ बिहार पुलिस से लेकर एन.सी.सी के कैडेट यहाँ डटे दिखाई देते है।बिहार के लिए ये अच्छी खबर है जहाँ बिहार अपनी पिछड़े राज्य की छवि से बहुत आगे निकल आया है वही यहाँ पर्यटकों का आना जाना भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है,ग़ौरतलब है की बिहार में कई महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन स्थल है,पर इतने बड़े पैमाने पर किसी कार्यक्रम का आयोजन देखना अपने आप मे एक दुर्लभ बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *