हरियाणा डेस्क:- बहादुरगढ़ पुलिस ने एक ऐसे चोर को घटना के 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है । जिस पर पहले से ही चोरी,गिरोहबंदी के दस से ज्यादा मामले हरियाणा और दिल्ली में दर्ज है। इस बार उसे बहादुरगढ़ के देवनगर में एक प्रापर्टी डीलर के यहां से बीस लाख रूपए की चोरी के आरोप में काबू किया है। आरोपी रोहित मूल रूप से जींद जिले का रहने वाला है और वह करीब एक माह पहले ही बहादुरगढ़ रहने आया था। उसने दो रोज पूर्व ही यहां देवनगर के एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम उस समय दिया जब परिवार किसी शादी समारोह में सम्मलित होने के लिए गया हुआ था।
अचानक मालिक के आ जाने चोर भाग खड़ा हुआ और यह पूरी घटना सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई। घटना 15 अप्रैल की है। बहादुरगढ़ के सिटी थाना प्रभारी अशोक दहिया ने बताया कि चोर चोरी की वारदात करने के बाद भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था और उसकी गाड़ी भी एक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी थी। इसके बाद देव नगर के आसपास के इलाके को खंगाला गया और आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान मूल रूप से जींद निवासी रोहित के रूप में हुई है। रोहित करीब 1 महीने पहले ही बहादुरगढ़ रहने आया था। और उसने देव नगर के शिव मंदिर के पास स्थित एक प्रोपर्टी डीलर के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। और ढाई लाख रुपये कैश समेत करीब 20 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण चोरी करलिए थे।
पीडि़त प्रोपर्टी डीलर ने चोर का पीछा करने का भी प्रयास किया था लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया था। सिटी थाना प्रभारी अशोक दहिया ने बताया कि आरोपी पर इससे पहले भी 10 चोरी के केस देश की राजधानी दिल्ली और हरियाणा में दर्ज हैं। आरोपी से अभी चोरी किया गया सामान बरामद करना अभी बाकी है। जल्द ही उससे चोरी का सारा सामान बरामद किया जाएगा। पुलिस पूछताछ में आरोपी से और भी कई वारदातों का खि़लास होने की उम्मीद है। आरोपी को दो दिनों के रिमांड पर अदालत से लिया गया है।