हरियाणा डेस्क:- बहादुरगढ़, ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ मंगलवार को 51वें दिन में प्रवेश कर गई। किसानों से झूठ फरेब करके उनसे वोट हासिल करने वाली भाजपा गठबंधन सरकार में आज अन्नदाता बर्बादी की कगार पर खड़ा है। प्रदेश भर में अनाज मंडियों में किसान अपनी उपज लेकर खड़ा है मगर न तो इन किसानों की उपज को सही ढंग से खरीदा जा रहा है और न ही मंडियों में उठान इत्यादि की अभी कोई व्यवस्था की गई है। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने अपनी पदयात्रा के तहत 51वें दिन बहादुरगढ़ के गांवों में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए कही।
जब ये यात्रा गांव मांडोठी में पहुंची तो लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के विशाल काफिले के साथ बड़े भव्य तरीके से स्वागत किया। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कृषि से संबंधित उत्पादों, यंत्रों इत्यादि पर जीएसटी लगा दिया है जिससे इनकी कीमतें बढ़ गई हैं। भाजपा गठबंधन सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है और प्रदेश की ये गठबंधन सरकार कागजों में आंकड़े प्रस्तुत कर लोगों को गुमराह करने पर आमादा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा से लेकर मेहनतकश तक और गृहणी से लेकर कर्मचारी तक सभी वर्ग हताश हैं। उन्होंने दोहराया कि अब निश्चित रूप से परिवर्तन होगा और हरियाणा में इनेलो की सरकार बनेगी। इनेलो नेता ने कहा कि वे इस यात्रा के तहत जब आगे की ओर कूच कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि अनाज मंडियों और अन्य खरीद केंद्रों में किसानों का प्रताड़ित किया जा रहा है ।अधिकांश किसानों की उपज की खरीद ये कहते हुए नहीं की जा रही कि उनकी उपज में नमी है तो जिन किसानों की उपज खरीदी गई है तो उन्हें भी बेवजह की बातों की आड़ लेकर परेशान किया जा रहा है। मौसम हर रोज बन बिगड़ रहा है और किसान अपनी उपज को लेकर इन खरीद केंद्रों में खड़ा है मगर सुविधाएं न होने के कारण उसे भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और इन गर्मियों में बैठने व ठहरने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है।
पीने के पानी की दिक्कत है तो वहीं अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी टोटा है। इसके अलावा सरकार की ओर से उठान की तरफ भी कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार में आने के लिए किसानों से वादा तो ये किया था कि सरकार बनने के बाद देश और प्रदेश के सभी किसानों की आय को दोगुणा किया जाएगा लेकिन आज किसानों की स्थिति क्या है, ये किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि आय दोगुणा होने की बजाए कर्जा कई गुणा चढ़ गया है।