हरियाणा डेस्क :- गुरुग्राम के रिहायशी इलाके के पास बनी एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया आप बता दे गुरुग्राम के सेक्टर 14 में सुबह के समय करीबन 9:15 बजे बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगने की सूचना सामने आई जिसके बाद दमकल विभाग और बचाव कार्य दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की मशक्कत में जुट गया बताया जा रहा बिल्डिंग के बेसमेंट में AC के प्लास्टिक और कॉपर के समान रखा हुआ था जिन में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक बिल्डिंग के बेसमेंट से काफी तेजी से आग बढ़ चुकी थी । मौके पर पहुंची टीम ने पूरी बिल्डिंग का जायजा लिया ।
जिसके बाद बेसमेंट में जाने का सिर्फ एक ही रास्ता था और उस रास्ते से जाना नामुमकिन था जिसके बाद दमकल विभाग ने बिल्डिंग के साइड की दीवार को जेसीबी से तोड़कर आग बुझाने पर सफलता हासिल की आपको बता दें 2 से 3 घंटे की चली मशक्कत के बीच गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों से दमकल विभाग द्वारा मदद ली गई करीबन 1 दर्जन से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। 2 से 3 घंटे चली मशक्कत के बाद दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू काबू पाया गया कंपनी के कर्मचारी ने बताया की बेसमेंट में AC का सामान रखा हुआ था जिसमें काफी प्लास्टिक और कॉपर अप्लाई कई तरह का सामान रखा हुआ था जो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है मालिक की मानें तो उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है