
हरियाणा डेस्क :- चरखी दादरी शहर के मुख्य बाजार में देर रात दुकानों के उपर से गुजर रही बिजली की तारों से शार्ट सर्किट से उठी चिंगारियों के चलते चार दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने से चार दुकानें धूं-धूंकर जलने लगी। हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जिसके चलते आसपास के मकानों तक आग नहीं पहुंच पाई। आग के कारण चारों दुकानों में करीब 50 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वहीं दुकानदारों ने प्रशासन पर भी कई आरोप लगाए। बता दें कि दादरी शहर के रोहतक चौक से झाड़ू चौक बाजार में देर रात दुकानों के उपर से गुजर रही बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होने के चलते चिंगारियां उठी और दुकानों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी जबरदस्त थी कि चारों दुकानें धूं-धूंकर जलने लगी।

आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी देने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने से सीएससी सेंटर, कृषि टूल भंडार, आचार व बिजली की दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष बलराम गुप्ता, दुकान मालिक पारुल व मोहन ने बताया कि प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी दुकानों के उपर से गुजर रही बिजली की नंगी तारों को नहीं हटवाया गया। जिसके कारण शार्ट सर्किट होने के कारण तारों से उठी चिंगारियों के चलते दुकानों में आग लगी है। आग से चारों दुकानों में करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग उठाई है।