हरियाणा डेस्क :- प्रदेश भर में मनाई जा रहे बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर फरीदाबाद पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा आज बीजेपी के स्थापना दिवस के 44 साल हो चुके हैं और उसी कड़ी में आज पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस हर जिले में और हर गांव बूथ लेवल पर हर कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जा रहा है। सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों पर बीजेपी के झंडे भी लगाए जा रहे हैं आज प्रधानमंत्री ने भी स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी के लोगों को संबोधित किया। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा आज बीजेपी को यहां तक पहुंचाने में बहुत से महापुरुषों का भी योगदान है अटल बिहारी वाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी, जगन्नाथ राव जोशी जैसे लोगों ने इस पार्टी में बहुत बड़ा योगदान है। बीजेपी ने अपने दौर में वह सारे दौड़ देखें जब देश में पूर्ण बहुमत की सरकारी थी और बीजेपी की मात्र 2 सीट थी जय-पराजय इन सभी दौर को बीजेपी ने देखा है।
बीजेपी कुछ लक्ष्य लेकर चली थी जैसे आर्टिकल 370, राम मंदिर का निर्माण आज इन सभी सपनों को अमृत काल में पूरा किया जा रहा है। जैसे आज प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा भारत को अभी ओर ऊंचाइयों पर लेकर जाना है। 2024 को लेकर भी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि जिस तरीके से आज प्रधानमंत्री ने 2024 के बारे में भी अपने संबोधन में बताया किस तरह से 2024 के लक्ष्य को पाना है उसी प्रकार हरियाणा में भी काम किया जाएगा। हरियाणा में तो लोगों ने अब मोदी-मोदी कहना शुरू कर दिया है इसलिए जैसे पहले हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा को बीजेपी ने जीता। हरियाणा में बीजेपी फिर से 10 की 10 सीटों को जीतेगी और हरियाणा में एक फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी।