Sunday , 24 November 2024

जैन समाज के लोगो ने महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर किया पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन !

हरियाणा डेस्क:-जैन समाज के लोगो द्वारा महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज अंबाला कैंट के बाजारों में शोभा यात्रा निकाली गई । इस मौके पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस कार्यक्रम में शिरकत की । गृह मंत्री ने मंदिर में में माथा टेका । वहीं जैन समाज के लोगों द्वारा गृह मंत्री अनिल विज का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । वहीं कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए दिगंबर जैन सभा के प्रधान वीके जैन ने बताया की आज भगवान महावीर का जन्म उत्सव है और दिगंबर जैन सभा इसको सालों साल से मनाती आ रही है ।

वहीं उन्होंने बताया कि दिगंबर जैन सभा 150 साल पुरानी संस्था है । महावीर जयंती के उपलक्ष में हम ये आयोजन करते है शोभा यात्रा निकालते है । वहीं उन्होंने कहा की अनिल विज का हमारे ऊपर बड़ा स्नेह है और वो समय समय पर यह दर्शन करने के लिए आते रहते हैं । उन्होंने कहा की हमारा ये पांच दिन का कार्यक्रम है और कल हमारे यहां पर मेडिकल कैंप था जिसमे लगभग 770 लोगों की आंखों का चेकअप किया गया और उसमे से 100 लोगों को ऑपरेशन के लिए कहा गया जिसका खर्चा जैन सभा उठाएगी । इसके साथ ही उन्होंने आगे के कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी ।


हरियाणा के गृह एवम स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिगंबर जैन सभा द्वारा आयोजित महावीर जन्म कल्याणक कार्यक्रम में शिरकत की ओर महावीर के मंदिर में जाकर भगवान महावीर के दर्शन किए वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की महावीर के जन्म के अवसर पर अंबाला छावनी में शोभा यात्रा निकाली जा रही है और अंबाला छावनी में यह बहुत ही प्राचीन व इतिहासिक मंदिर है । उन्होंने कहा कि यह पर 150 साल पुरानी मूर्तियां है और मान्यता है लोग बहुत दूर दूर से यह पर आते हैं । वहीं उन्होंने राहुल गांधी द्वारा कोर्ट में अपील करने जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की कोर्ट का रास्ता ठीक है वैसे ही शोर मचाना गलत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *