Saturday , 5 April 2025

पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित दर्जनों युवाओं ने ज्वाइन की JJP, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में किया स्वागत !

हरियाणा डेस्क:- जननायक जनता पार्टी में निरंतर युवाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। इसी कड़ी में महेंद्रगढ़ जिले से दर्जनों युवाओं ने पार्टी को ज्वाइन किया। इनमें कई पार्षद, सरपंच और पंच भी शामिल हैं। रविवार को दिल्ली में इन सभी युवाओं ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी युवाओं को पार्टी का पटका पहनाते हुए जेजेपी में स्वागत किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी नए साथियों को पूरा मान-सम्मान मिलेगा और इनके आने से महेंद्रगढ़ में जेजेपी को और मजबूती मिली है। जेजेपी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से नांगल चौधरी से पार्षद प्रतिनिधि सतपाल नौलाजा, पंचायत समिति मेंबर रोहित यादव भुंगारका, सरपंच धर्मवीर बुढ़वाल, दीपक यादव, गौतम नंबरदार, ईश्वर गुर्जर लुजोता, दिनेश यादव नांगल कालिया, गुलशन सैन, दीपक सैनी, संदीप चौधरी नौलायजा, रोबिन डांगी नवलपुर, आजाद मोहनपुर, अंकित, पवन चौधरी, मोती शर्मा, रिंकू यादव, सोनू, संदीप यादव, राहुल यादव, धर्मेंद्र यादव, अरूण यादव, प्रशांत सैनी, मनोज चौधरी, नीरज गोयल, संदीप सहरावत, ईश्वर गुर्जर, रवि गुर्जर, जोनी शर्मा, रवि भार्गव आदि शामिल है।

जेजेपी परिवार के सभी नए सदस्यों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है और जेजेपी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे वे बखूबी निभाएंगे। इस अवसर पर पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव, नांगल चौधरी हलका अध्यक्ष हजारीलाल लंबोरा, एडवोकेट अजय चौधरी, प्रमोद ताखर, एडवोकेट व पूर्व पार्षद सुधीर कुमार, भीम सिंह, अटेली हलका अध्यक्ष बेदू रातां, जिला पार्षद सचिन, जिला पार्षद महेंद्र चंदेला, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *