हरियाणा:- जुलाना में तैयार हुई गेहूं और सरसों की फसल में पिछले कई दिनों से रुक रुक कर बेमौसम हुई बरसात से कई किसान की गेंहू और सरसो की फसल हुई खराब किसानों को हुआ हजारों रूपए का नुकसान जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा खराब हुई फसलों का दौरा करने के लिए पहुंचे जुलाना के खेतों में पहुंचकर फसल का जायजा लिया और विधायक ने कहा कि बेमौसम की बारिश ने किसान की कमर तोड़कर रखती है ।
अब किसान को अपने बच्चों की स्कूल की फीस देने थी कई किसानों को अपने मकान बनाने थे अब उनके सपने धरे के धरे रह गए खराब हुई गेहूं और सरसो की फसल की गिरदावरी के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर किसान की खराब ही फसल का उन्हें उचित मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाएगा