Sunday , 24 November 2024

जींद पांचों सीट जितवा दे, चंडीगढ़ में कांग्रेस की होगी सरकार- दीपेंद्र हुड्डा !

हरियाणा डेस्क :- जींद, कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने वीरवार को हाथ से हाथ जोड़ाे अभियान के तहत अलेवा में वीरेंद्र घोघड़िया की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधा। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा और जजपा का समझौता 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन देने का नहीं हुआ था। बेईमानी और भ्रष्टाचार का गठबंधन हुआ था। पूरे हरियाणा की नजर जींद पर है। जींद जिले से पांचों विधानसभा की सीटें कांग्रेस को जितवा दो। चंडीगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन जाएगी। चौ. छोटूराम कहकर गए थे कि बोलना सीख लें और अपनों की पहचान कर लें। भूपेंद्र और दीपेंद्र जींद के लोगों को अपना मानते हैं। आप भी अपना मानते हुए पांचों सीट पर जीत दिलाने का काम करें। जब जींद के पांचों हलकों में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं था, उसके बावजूद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यहां चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय बनाया। कांग्रेस सरकार बनने पर छह हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज उचाना हलके के गांव अलेवा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत आयोजित बड़ी जनसभा को संबोधित किया। यहां बड़ी संख्या में उत्साही भीड़ को देखकर गदगद सांसद दीपेंद्र ने कहा जजपा ने सबसे बड़ा धोखा प्रदेश के बुजुर्गों को दिया है। उसने तो बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपये महीने नहीं दी, लेकिन हमारी सरकार बनने पर बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये महीने पेंशन जरुर देंगे। उन्होंने नौजवानों को 2 लाख सरकारी पदों पर नौकरी और गृहणियों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात भी कही। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमने जो यूनिवर्सिटी बनाई उसमें आज टीचर नहीं हैं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, स्टेडियम में कोच नहीं हैं, कॉलेजों में प्रिंसिपल नहीं हैं। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा जींद के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के कुल 222 पद स्वीकृत हैं लेकिन इनमें करीब आधे पद खाली पड़े हैं। इसी तरह जींद सामान्य अस्पताल में डॉक्टरों के 55 पदों में से आधे से भी ज्यादा पद खाली पड़े हैं। कई विभाग तो ऐसे हैं जिनमें एक भी डॉक्टर नहीं हैं। इसी तरह चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में कुल 23 विभाग हैं जिनमें सिर्फ 5 विभागों में ही नियमित प्रोफेसर हैं।

9 विभाग स्ववित्तपोषित आधार पर चलाये जा रहे हैं। जींद गवर्नमेंट कॉलेज, जींद गर्ल्स कॉलेज में प्रिंसिपल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अपने मतदाता और कार्यकर्ता के साथ विश्वासघात करने वाले नेताओं का हिसाब चुकता करने का समय आ गया है। जजपा ने जिस भाजपा को जमना पार भेजने के नाम पर वोट मांगे थे, चुनाव के बाद उन्हीं के साथ मिलकर सरकार बना ली, उचाना के मतदाताओं को ये सबसे बड़ा दर्द है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म कर रही है।आज यदि कोई वर्ग बीजेपी और जेजेपी के चुनावी वायदों को याद दिलाने की कोशिश करता है तो सरकार उस पर लाठियां बरसाती है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2019 में लोगों ने 75 पार के नारे की हवा निकाल दी थी लेकिन मतदाताओ के साथ हुए विश्वासघात से आज हरियाणा विकास की पटरी से उतर गया और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

प्रदेश में गठबंधन सरकार नैतिकता के आधार पर नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के आधार पर बनी है। आज प्रदेश में खुले तौर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। ये बात विपक्ष नहीं खुद सत्ता दल के विधायक खुलकर कह रहे हैं। हरियाणा में एक के बाद एक घोटाला हुआ। शराब घोटाला, धान घोटाला, भर्ती घोटाला, ग्वाल पहाड़ी घोटाला, अडानी घोटाला हो रहा है। अडानी घोटाले की गूंज तो पूरे देश में सुनाई दे रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लोग बदलाव चाहते हैं और कांग्रेस का गठबंधन जनता के साथ है। हम हरियाणा को दोबारा विकास की पटरी पर लेकर आयेंगे।दीपेंद्र हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो के संकल्प बताते हुए कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यानी हरियाणा के हर भाई को प्रेम की डोर से जोड़ो, किसान को एमएसपी गारंटी से जोड़ो, नौजवानों को रोजगार से जोड़ो।

कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से और बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन से जोड़ो। गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 2 कमरे के मकान से जोड़ो। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो। खिलाड़ियों को पदक लाओं पद पाओ नीति से जोड़ो, हर गृहणी को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर से जोड़ो, ओबीसी वर्ग की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख से जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो यानी प्रदेश के हर गाँव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *