हरियाणा डेस्क:- जींद, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बुधवार को जींद में जिला परिवेदना समिति की बैठक मे शिकायत सुनी। बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने छात्रा से दुर्व्यवहार करने पर परिवहन समिति के परमिट को 15 दिन के लिए सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। रणजीत सिंह चौटाला बुधवार को डीआरडीए में आयोजित परिवेदना समिति की बैठक की सुनवाई कर रहे थे ! बैठक में 15 शिकायतें रखी गई थी। जिसमें 14 का निपटान मौके पर ही कर दिया गया। जेल मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि वे लड़कियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं लड़कियों के शिक्षण संस्थानों पर पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए। मंत्री ने टायर फैक्ट्री द्वारा प्रदूषण मामले को रखा पेंडिंग।
बोले लोगों ने 3-3 करोड़ रूपये लगाकर फैक्ट्री खड़ी की है अभी हम तालिबान वाला फैसला नहीं कर सकते। अगली मीटिंग में निपटाया जायेगा मामला। फाइल गई हुई है चंडीगढ़। जींद डीसी और एसपी को दिए आदेश मौके का करें निरीक्षण। जुलाना में हुई ओलावृष्टि से किसानो को हुए नुकसान पर बोले रणजीत चौटाला, सरकार ने फैसला लिया है के किसानो को जल्द से मुआवजा दिया जायेगा। जिन किसानो ने फसल का बीमा नहीं करवाया हुआ वहां अधिकारी जाएंगे।