Friday , 20 September 2024

6 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुग्राम के मानेसर इलाके से करेंगे ‘गांव गांव चलो घर-घर चलो’ अभियान की शुरुआत !

हरियाणा डेस्क:- 2024 के आम चुनाव को लेकर अब बीजेपी ने ओबीसी वोटरों को लुभाने के लिए गांव-गांव चलो घर-घर चलो अभियान की शुरूआत करने जा रही है । इस अभियान की शुरुआत बीजेपी के स्थापना दिवस यानी 6 अप्रैल को गुरुग्राम के मानेसर इलाके से खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे । 2024 के आम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे बीजेपी भी लोगों को लुभाने के लिए उनके घर घर तक जाने की तैयारी में जुट गई है इसी कड़ी में बीजेपी ने सबसे पहले ओबीसी वोटरों के घर तक पहुंचने का कार्यक्रम तय किया है गांव गांव चलो घर-घर चलो अभियान की शुरुआत 6 अप्रैल से हरियाणा के मानेसर इलाके की जाएगी और इसकी शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे दरअसल पूरे देश भर में ओबीसी मोर्चा गांव गांव जाकर घर घर जाकर केंद्र सरकार की नीति और योजनाओं को ओबीसी वोटरों तक पहुंचाने का काम करेगी हरियाणा की अगर बात करें तो हरियाणा में भी इस अभियान को लेकर बीजेपी अभी से तैयारियों में जुट गई है बीजेपी के तमाम बड़े नेता और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे ।

हरियाणा की अगर बात करें तो हरियाणा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष करण देव कंबोज ने भी बताया हरियाणा में तमाम हरियाणा के बड़े नेता हरियाणा सरकार की योजनाओं को लेकर भी गांव-गांव घर-घर चलो अभियान के जरिए तमाम को मिलाने की कोशिश करेंगे बरहाल जिस तरह से बीजेपी पार्टी लगातार सभी वर्गों के वोटरों को पार्टी खेमे में लाने के साथ-साथ लुभाने की कोशिश कर रहे हैं तो उससे अब देखना यह होगा कि 2024 में क्या वाकई बीजेपी ओबीसी वोटों को अपने पाले में लाने में कामयाब रहती है और अगर यह लोग बीजेपी के साथ चलते हैं तो बीजेपी की सरकार 2024 में बनेगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *