Sunday , 24 November 2024

किसानों की फसल खराब होने को लेकर कृषि विभाग को मिली 5277 किसानों की शिकायत !

हरियाणा डेस्क:-बेमौसम बारिश के चलते सोनीपत जिले में किसानों की फसल खराबे को लेकर कृषि विभाग ने 72 घंटे में एप्लीकेशन दर्ज कराने की बात कही थी।किसानों की फसल खराब होने को लेकर कृषि विभाग को 5277 किसानों की शिकायत मिली है। सोनीपत जिले में 20600 रबी फसल के तहत अपना बीमा करवाया था। जानकारी के मुताबिक जिला में 19632 ऐसे किसान है जिन्होंने अपनी लोन लिया हुआ है और 1027 किसानों ने अपनी जमीन पर कोई भी लोन नहीं लिया हुआ है। वही दोनों कैटेगरी के किसानों की फसल खराब होने को लेकर कृषि विभाग को 5277 किसानों द्वारा प्रार्थना पत्र पहुंचे हैं।

ब्लॉक वाइज अलग अलग आंकड़े सामने आए हैं। जिसके मुताबिक गोहाना में 1175, कथूरा ब्लॉक से 1610, खरखोदा ब्लॉक से 990 और सोनीपत ब्लॉक से 642 ,मुडलाना 665,राई से 29 ने अपनी फसल खराब को लेकर कृषि विभाग को अपने प्रार्थना पत्र दिए हैं। मैं किसी विभाग द्वारा सभी 5277 किसानों की शिकायतें फसल बीमा कंपनी को भेजी जा चुकी है। जहां कंपनी 15 दिन के अंदर रिपोर्ट दर्ज कर फसल खराब को लेकर अपनी रिपोर्ट जमा करेगी और वही सर्वे टीम में किसान, बीमा कंपनी प्रतिनिधि और जिला कृषि विभाग अधिकारी मौजूद रहेगा। तीनों की आपसी सहमति के बाद ही फसल खराब का निर्धारण होकर रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *