Sunday , 10 November 2024

विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का न्यौता देने के लिए अंबाला शहर पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा !

हरियाणा डेस्क:- कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा यमुनानगर में होने जा रहे विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का न्यौता देने के लिए देर सांय अंबाला शहर पहुंचे। जहां पूर्व विधायक जसबीर मलौर के निवास पर उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में पहुंचने के आह्वाहन किया। इसके साथ ही कल दिल्ली में हुए सत्याग्रह में जगदीश टाइटलर के शामिल होने को लेकर किये गए सवाल के जवाब में दीपेंद्र हुड्डा भाजपा पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाते हुए जुबानी हमले बोलते दिखाई दिए।

अंबाला पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के संगठन में विस्तार लगातार जारी है। हरियाणा में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस बार कांग्रेस चुनावों से लगभग एक साल पहले ही पूरी तरह एक्टिव हो चुकी है। हुड्डा पिता पुत्र हों या कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता सभी जनता की कचहरी में जाकर भाजपा की नाकामियां गिनवाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा अंबाला शहर पहुंचे। जहाँ उन्होंने पूर्व विधायक जसबीर मलौर के निवास पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और कार्यकर्ताओं को यमुनानगर में होने जा रहे विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया। दीपेंद्र हुड्डा ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम बेहद सफल चल रहे हैं और सभी जिलों में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम पूरी तरह कामयाब रहे हैं।


दिल्ली में कांग्रेस के सत्याग्रह में जगदीश टाइटलर भी शामिल हुआ। जिसे लेकर भाजपा के सिख नेताओ ने कांग्रेस पर सवाल भी खड़े किये। अंबाला पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा से जब मिडिया ने जगदीश टाइटलर के सत्याग्रह में शामिल होने का सवाल पूछा तो दीपेंद्र हुडा मुद्दे को घुमाते दिखाई दिए। सवाल एक जवाब में दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की नहीं अपनीं चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा को देश व् प्रदेश की जनता की ज्यादा चिंता करनी चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज देश भाजपा से पूछ रहा है कि जिस तरह ये सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रहे हैं क्या ऐसा होना चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि बड़े से बड़ा भ्र्ष्टाचारी भाजपा में आकर साफ़ कैसे हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *