Friday , 20 September 2024

50 बसों को शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया !

हरियाणा डेस्क:-हरियाणा के यमुनानगर से विभिन्न मार्गों को चलाई गई 50 बसों को शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यमुनानगर से कई मार्गों पर बसों की कमी के चलते सरकारी बसों नहीं जा रही थी। लेकिन अब यमुनानगर में 50 नई बसों को अलग-अलग मार्गों पर भेजा जा रहा है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवर पाल गुज्जर ने यमुनानगर बस अड्डा पर इन बसों को विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इन बसों के आने से छात्रों के साथ-साथ अन्य वर्गों को भी सुविधा मिलेगी।

सिटी बस सर्विस को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी योजना बनेगी उस पर अमल किया जाएगा । वही यमुनानगर रोडवेज के महाप्रबंधक बालकराम ने बताया कि अभी 50 बसे आई हैं इसके अलावा 10 और बसों की डिमांड की गई है। उन्होंने कहा कि स्टाफ के लिए भी मुख्यालय को लिखा गया है। यमुनानगर के विभिन्न मार्गों पर बसों की संख्या में और बढ़ोतरी होने वाली है। इन 50 बसों के आने से बसों की पिछले काफी समय से मांग पूरी हुई है । 10 और बसों की डिमांड भी भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *