Thursday , 19 September 2024

इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे राठी का अपरोक्ष रूप से जेजेपी पर निशाना !

हरियाणा डेस्क:- झज्जर, इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष चौ.नफे सिंह राठी ने अपरोक्ष रूप से जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि साल 2019 मे इनेलो की फूट के कारण जो लोग बहकावे में आकर दूसरे दलों में वोट करने चले गए थे वह अब इनेलो की परिवर्तन यात्रा से जुड़कर इनेलो में भारी तादाद में वापसी कर रहे है। राठी यहां झज्जर के इनेलो कार्यालय में इनेलो की परिवर्तन यात्रा का यठ तय करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करने के लिए आए थे। यहां उन्होंने तीनों विस क्षेत्रों पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से यात्रा को लेकर विचार-विमर्श किया। बाद में मीडिया के रूबरू होते हुए राठी ने बताया कि इनेलो की परिवर्तन यात्रा अगले माह 11 अप्रैल को चरखीदादरी के इमलौटा गांव के बाद झज्जर जिले में प्रवेश करेगी। बेरी हलके के गांव दूबलधन सहित अन्य गांवों से होकर गुजरने के बाद यात्रा का पड़ाव बेरी में ही होगा। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय राठी परिवर्तन यात्रा को लेकर खुशी से लबरेज नजर आए। यहां उन्होंने परिवर्तन यात्रा के बाद इनेलो के हरियाणा में मजबूती के साथ उभरने का दावा किया।


उन्होंने स्वर्गीय चौ.देवीला की साल 1985 वाली हरियाणा की पदयात्रा का हवाला देते हुए कहा कि उस पदयात्रा के बाद जब हरियाणा में विस का चुनाव हुआ तो लोकदल की उस समय 90 में से 85 सीटें आई थी। इस दौरान पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी और अन्य को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए राठी ने कहा कि चाहे केन्द्र की सरकार हो या फिर हरियाणा की सरकार दोनों ही सरकारें तानाशाही का परिचय देकर विपक्षी नेताओं को झूठे मामलों में फंसा रहीं है। अपना स्वयं का उदाहरण देते हुए राठी ने कहा कि मेरे परिवार का एक भी सदस्य ऐसा नहीं है जिसके खिलाफ सरकार ने झूठा मामला दर्ज नहीं करा रखा हो। सरकार ने मेरी धर्मपत्नी को भी नहीं बक्सा। उसके खिलाफ भी सरकार ने झूठा मामला बना दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को विपक्ष का जो भी नेता आईना दिखाता है उसके खिलाफ मामला स्वयं ही दर्ज हो जाता है। राठी ने फिर दोहराया कि अगले चुनाव में कांग्रेस सहित जो भी विपक्षी दल भाजपा को हराने का काम करेगा उसके साथ इनेलो गठबंधन करने से कतई गुरेज नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *