Thursday , 10 April 2025

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने किसानों के प्रति दिखाई गंभीरता ओलावृष्टि के बाद बुलाई अधिकारियों की आपातकाल बैठक !

हरियाणा डेस्क:- रेवाड़ी सहित दक्षिण हरियाणा में भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के बाद खराब हुई किसानों की फसल को लेकर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल गंभीर दिखाई दिए, जिसे लेकर सहकारिता मंत्री ने आज सुबह सवेरे ही प्रशासनिक अधिकारियों की आपातकाल बैठक बुलाई। रेवाड़ी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित इस बैठक में कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने ओलावृष्टि के बाद हुए नुकसान का हवाला देते हुए बताया कि जिला में सरसों की फसल में करीब 45 तो गेहूं की फसल में 55 फीसदी तक नुकसान हुआ है। फिर भी नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी क्षेत्रों में जाकर तुरंत खेतों में जाकर नुकसान का वास्तविक आकलन करें, ताकि किसानों को जल्द राहत दी जा सके।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं विधानसभा में भारी ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसल को लेकर स्पेशल गिरदावरी की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम बनाकर गांव में जाकर गिरदावरी करवाई और किसानों को उचित मुआवजा की व्यवस्था करें और किसी भी किसान को नुकसान की भरपाई से वंचित ना रखा जाए। वहीं राहुल गांधी के सदस्य संसद से सदस्यता रद्द करने के सवाल पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि यह कोर्ट का फैसला है और कानून अपना काम कर रहा है। बैठक में जिला उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग के अलावा एसडीएम होशियार सिंह व संबंधित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *