स्कूल भवन निर्माण में इस्तेमाल सामग्री की गुणवत्ता को लेकर अधिकारी को चार्जशीट करने के निर्देश
हरियाणा डेस्क:- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खरक जाटान गांव में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में कम गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का प्रयोग होने पर विभाग के निदेशक को संबंधित अधिकारी को चार्जशीट करने की सिफारिश भेजने के निर्देश दिए है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस मामले में संबंधित ठेकेदार के खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को शिकायतकर्ता द्वारा सैम्पल टैस्ट के लिए जमा करवाई गई फीस भी वापिस लौटाने के निर्देश दिए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। शनिवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रोहतक में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में रखी 21 शिकायतों में से 14 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया और चार शिकायतों की जांच के लिए समितियां गठित करने के निर्देश दिए। इसमें गंदे पानी की निकासी, पेयजल उपलब्ध करवाने आदि को लेकर अधिकारियों को आदेश दिए गए।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक शिकायत की सुनवाई करते हुए जिला उपायुक्त को हरियाणा विकास शहरी प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने को कहा तथा समिति को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने हरियाणा विकास शहरी प्राधिकरण को इस मामले में आगामी बैठक तक गंदे पानी की निकासी के लिए सीवर इत्यादि की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं पेयजल समस्या से संबंधित शिकायत पर सुनवाई करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में कॉलोनी निवासियों के लिए पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए और पेयजल के लिए टैंकर की संख्या बढ़ाने को कहा।