हरियाणा डेस्क:-लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के बाद जहां देशभर में कांग्रेस इसका विरोध जता रही है।वही हरियाणा के पूर्व मंत्री व पूर्व विधानसभा स्पीकर हरमोहिंदर सिंह चठठा राहुल गांधी के समर्थन में उतरे और उन्होंने कहा कि वो शेर है ।जहां तक कांग्रेस को झटका लगने की बात है झटका तो उसे लगता है जो नामर्द होता है राहुल गांधी तो मर्द है और वो लड़ेगा। आज देश का लोकतंत्र खतरे में है और जरूरत है कि देश को बचाया जाए।अगर ऐसे ही चलता रहा तो देश पूरी तरह खत्म हो जाएगा। विरोध की भावना के साथ राजनीति की जा रही है।कांग्रेस ने हमेशा सच के साथ चली है और कांग्रेस एक जुट है।फर्क तो पड़ता है लेकिन राहुल गांधी जिसकी उंगली पकड़ कर चलेगा वो आगे तक जाएगा। राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस पूरे गुस्से में है यमुनानगर में पूर्व मंत्री और यमुनानगर प्रभारी कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने कहा कि सरकार प्रजातंत्र का मायना भूल चुकी है ।कल ही कोर्ट ने सजा सुनाई और अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिया था।
और इसके लिए स्पीकर को इंतजार करना चाहिए था ।स्पीकर ने इंतजार ना करते हुए राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया। क्योंकि यह लोग नहीं चाहते कि राहुल गांधी संसद में आकर इनकी पोल खोलें इनके अदानी अंबानी के रिश्ते उजागर करें। यह प्रजातंत्र को कमजोर कर रहे हैं। सही मायने में यह लोगों को परेशान कर रहे हैं और आम जनता इनसे तंग है प्रजातंत्र को पैरों तले रौंदने का काम किया जा रहा है। जब भी कोई राजा घमंडी हो जाता है तो वह रावण बन जाता है अगर रावण सही फैसला लेता तो रावण से बड़ा विद्वान कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग रावण है जो किसी की नहीं सुनते और लोकतंत्र की आवाज दबाना चाह रहे हैं ।और बेवजह का दबाव बनाना चाहते हैं।
रादौर से कांग्रेस विधायक बीएल सैनी ने राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के मामले में कहा कि इस तरीके से राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करना यह बेहद गलत है।उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा बल्कि कांग्रेस और ज्यादा उभर कर सामने आएगी ।बीजेपी सरकार सिर्फ अपनी तानाशाही दिखाना चाहती है। जो बीजेपी विचारधारा के लोग हैं वह भी इसे गलत कह रहे हैं। इस तरीके से करना तो इमरजेंसी लगाने वाली बात है। कांग्रेस और विपक्षी दल के सांसदों ने आज दिल्ली में मार्च किया और उन सब को गिरफ्तार किया गया हमारे अध्यक्ष को भी गिरफ्तार किया गया है ।यह बिल्कुल गलत है कोई भी आवाज उठाएं और उसके साथ ऐसा किया जाए इससे बुरी बात क्या हो सकती है। आज लोकतंत्र खतरे में है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश भर में इस को लेकर आंदोलन चलाएगी। आज हाईकमान की 5 बजे इसको लेकर मीटिंग है। उसके बाद जो भी दिशा निर्देश होंगे उसके अनुसार कांग्रेस आंदोलन चलाएगी।