Saturday , 5 April 2025

CIA पुलिस ने 2 करोड़ की कोकीन सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार !

हरियाणा डेस्क:- पलवल, होड़ल की सीआईए पुलिस ने दो करोड़ रुपये की कोकीन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 400 ग्राम कोकीन बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान मादक पदार्थ स्रोत के बारे में आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। होड़ल सीआईए प्रभारी जंगशेर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में उनकी टीम अलीगढ़ रोड केजीपी फ्लाईओवर के नीचे गस्त पर मौजूद थी। तभी उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि दो युवक मादक पदार्थ तस्करी का काम करते हैं। जोकि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव चांदहट की तरफ से पलवल आ रहे हैं। अगर अलीगढ़ पलवल रोड पर स्थित सिहौल चौक पर नाकाबंदी की जाए। तो नशीला पदार्थ सहित काबू आ सकते हैं।

सूचना मिलते ही टीम गठित करके मौके पर नाकाबंदी की गई। करीब 20-25 मिनट बाद उपरोक्त बाइक पुलिस को आती हुई दिखाई दी। जो पुलिस पार्टी को देख आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन टीम ने मौके पर ही दोनों को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान ओमवीर पुत्र शिब्बन निवासी गांव चांदहट और राकेश पुत्र हरदेव निवासी गांव दीघोट के रूप में हुई है। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 400 ग्राम कोकीन बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई इस कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड रुपये है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान मादक पदार्थ स्रोत के बारे में आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *