Thursday , 19 September 2024

‘‘परिवर्तन यात्रा आपके द्वार’’ के लिए 7 अप्रैल से 7 मई तक का रूट प्लान किया जारी

हरियाणा डेस्क:- इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा 24 फरवरी से शुरू की गई ‘‘परिवर्तन यात्रा आपके द्वार’’ जो पुन्हाना हलके के सिंगार गांव से शुरू हुई थी, का 7 अप्रैल से 7 मई तक का रूट प्लान वीरवार को जारी कर दिया गया। पहले परिवर्तन यात्रा के लिए 24 फरवरी से 5 अप्रैल तक का रूट प्लान जारी किया गया था। 5 अप्रैल तक यात्रा 751 किमी की दूरी तय कर लेगी। 6 अप्रैल को स्वर्गीय जननायक देवी लाल की पुण्यतिथि के दिन यात्रा को विश्राम दिया गया है। यह यात्रा प्रदेश के सभी 90 हलकों से होकर गुजरेगी और 4200 किलो मीटर से ज्यादा का सफर तय करेगी। 7 अप्रैल को जिला दादरी के हलका बाढड़ा के गांव नांदा से शुरू होकर 20 किमी का सफर तय किया जाएगा और रात्रि विश्राम बाढड़ा में होगा। 8 अप्रैल को बाढड़ा से शुरू होगा और 18 कि.मी. का सफर तय कर रात्रि विश्राम गांव अटेला में होगा। 9 अप्रैल को अटेला से शुरू होकर 20 कि.मी. सफर तय कर रात्रि विश्राम दादरी में होगा। 10 अप्रैल को 20 कि.मी. चलकर रात्रि विश्राम इमलोटा गांव में होगा। 11 अप्रैल यह यात्रा झज्जर जिले में प्रवेश कर जाएगी और 17 कि.मी. का सफर तय कर बेरी मे रात्रि विश्राम होगा। 12 अप्रैल को 19 कि.मी. का सफर तय किया जाएगा और रात्रि विश्राम गांव मातनहेल में होगा।

13 अप्रैल को 20 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम भूरावास गांव में होगा। 14 अप्रैल को 24 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम झज्जर में होगा। 15 अप्रैल को 22 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम डीघल गांव में होगा। 16 अप्रैल को 20 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम भापडौदा गांव में होगा। 17 अप्रैल को 22 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम बादली में होगा। 18 अप्रैल को 19 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम बहादुरगढ़ में होगा। 19 अप्रैल को 20 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम कानौदा मोड़ में होगा। 20 अप्रैल यात्रा सोनीपत जिले में प्रवेश करेगी और 23 किमी चलकर रात्रि विश्राम खरखोदा हलके के गांव रोहना में होगा। 21 अप्रैल को 22 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम सोनीपत के सेक्टर 23 में होगा। 22 अप्रैल को 18 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम गांव नाहरा में होगा। 23 अप्रैल को 16 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम राई हलके के गांव अटेरना में होगा। 24 अप्रैल को 20 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम मुरथल में होगा। 25 अप्रैल को 24 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम गन्नौर में होगा। 26 अप्रैल को 20 कि.मी. चलकर रात्रि विश्राम गोहाना हलके के गांव माहरा में होगा।

27 अप्रैल को 32 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम गांव खेड़ी में होगा। 28 अप्रैल को 20 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम गांव चिड़ाना में होगा। 29 अप्रैल को 21 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम गांव बुटाना में होगा। 30 अप्रैल को यात्रा जिला रोहतक में प्रवेश कर जाएगी और 24 कि.मी. चलकर रात्रि विश्राम हलका किलोई के सांघी गांव में होगा। 1 मई को 20 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम गांव भालोट में होगा। 2 मई को 20 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम हलका कलानौर के गांव कलावड़ में होगा। 3 मर्ई को 20 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम रोहतक में सर छोटूराम धर्मशाला में होगा। 4 मई को 18 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम गांव सुंडाणा में होगा। 5 मई को 21 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम महम हलके के गांव मोखरा में होगा। 6 मई को 21 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम गांव लाखन माजरा में होगा। 7 मई को 19 कि.मी. चलेगी और रात्रि विश्राम महम में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *