Sunday , 24 November 2024

तीरंदाजी में जीता झज्जर के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड, गाजे-बाजे के साथ मालाएं पहनाकर किया खिलाड़ी स्वागत !

हरियाणा डेस्क:- झज्जर के ग्रामीण आंचल के खिलाड़ी राहुल ने हाल ही में ताईवान में हुए एशिया कम में तिरंदाजी में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाया है। बुधवार को राहुल के स्वागत में उसके गांव व क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपने पलख पावड़े बिछा दिए। जैसे ही राहुल ने स्वर्ण पदक हासिल किए जाने के बाद झज्जर की सरजमी पर कदम रखा तो पहले से ही तैयार उसके गांव के ग्रामीणों ने उसके स्वागत में अपने पलख पावड़े बिछा दिए।

ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े के साथ राहुल का स्वागत किया और उसे खुली जीप में बैठाकर नोट और फूलों की मालाएं पहनाकर उसे उसके गांव धौड़ ले गए। झज्जर के गांव धौड़ निवासी राहुल भी ग्रामीणों द्वारा किए गए उसके स्वागत से काफी खुश नजर आया और उसने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच और ग्रामीणों को दिया। राहुल का कहना था कि वह कडी मेहनत कर भविष्य में होने वाली यूथ चैम्पियनशिप में अपने इलाके का नाम रोश करने का काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *