हरियाणा डेस्क:- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जींद के हुड्डा मैदान में जींद विधानसभा क्षेत्र की बेटियों के लिए मुफ्त बस को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया । सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मुकाबला धन शक्ति से होना है। इसमें जनता को यह देख वोट करनी है कि कौन देश के भविष्य को बना सकता है और किस ने देश के भविष्य को 9 साल में गर्त में धकेलने का काम किया है। जींद में 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव सामान्य चुनाव नहीं हैं। यह चुनाव देश के भविष्य के साथ जुड़े हुए हैं। इनमें जनता को सूझबूझ से काम लेते हुए केंद्र और हरियाणा से जनविरोधी भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकारों को उखाड़ कर फेंकना होगा। जनता से इसमें चूक हुई तो असर देश के भविष्य पर पड़ेगा। यह बड़ी बात बुधवार को कांग्रेस के राज्यसभा दीपेंद्र हुड्डा ने जींद में लक्ष्य ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा शुरू की गई छात्राओं के लिए मुफ्त बस सेवा के शुभारंभ के मौके पर आयोजित सभा में कही।
सभा का आयोजन लक्ष्य ग्रामीण विकास ट्रस्ट के बलजीत रेढू ने किया था, जिसमें सांसद दीपेंद्र हुड्डा को सुनने के लिए जींद विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मुकाबला धन शक्ति से होना है। इसमें जनता को यह देख कर वोट करनी है कि कौन देश के भविष्य को बना सकता है और किस ने देश के भविष्य को 9 साल में गर्त में धकेलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब 400 रुपए का गैस सिलेंडर होने पर भाजपा ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए थे। आज गैस सिलेंडर 1000 रुपए से ज्यादा का हो गया है। किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा किसानों की जान गई, लेकिन केंद्र और प्रदेश की सत्ता पर काबिज किसी भी नेता ने किसानों के लिए संवेदना का एक शब्द भी नहीं बोला। इससे साफ है कि केंद्र और प्रदेश की गठबंधन सरकार किसान, मजदूर, गरीब, कमेरा, छोटा व्यापारी, सरकारी कर्मचारी सबकी विरोधी है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो गठबंधन सरकार है, वह जनता के हित में काम करने के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश को लूटने के लिए बनी है। पिछले 4 साल से यह सरकार जनता और देश को दोनों हाथों से लूटने में लगी है।हरियाणा कांग्रेस के शासन में प्रति व्यक्ति आय, निवेश और रोजगार के मामले में नंबर वन होता था। आज महंगाई, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी में नंबर वन है। सरपंच अपने हक मांगते हैं तो उन पर पुलिस की लाठियां चलती हैं। सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग करते हैं तो उन पर भी लाठीचार्ज करवाया जाता है। इसका हिसाब जनता को आने वाले विधानसभा चुनाव में लेना है। कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में जनता से जो वायदे किए हैं, उन्हें सत्ता में आते ही पूरा करेगी। इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए।