Saturday , 5 April 2025

घरौंडा मंडी प्रधान चुनाव को लेकर विवाद जारी, एसडीएम कार्यालय में दोबारा भिड़े उम्मीदवार और चुनाव कमेटी !

हरियाणा डेस्क:- घरौंडा मंडी प्रधान चुनाव को लेकर विवाद जारी, एसडीएम कार्यालय में दोबारा भिड़े उम्मीदवार और चुनाव कमेटी । एक दूसरे पर लगाए धमकी देने के आरोप । चुनाव कमेटी के चार सदस्यों ने विनोद जैन को विजेता घोषित किया, एसडीएम ने चुनाव कमेटी को किया खारिज । सर्वसम्मति से प्रधान नियुक्त करने के लिए एसडीएम ने आढ़तियों को दी एक दिन की मोहलत, बैलट बॉक्स प्रशासन के कब्जे में । सोमवार को चुनाव के दौरान भी हुई थी आढ़तियों के बीच मारपीट । घरौंडा अनाज मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष चुनने को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा । सोमवार को चुनाव के दौरान एक वोट को लेकर दोनों उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के बीच जबरदस्त झड़प हुई थी । दोनो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस व प्रशासन ने इस मामले में हस्तक्षेप किया था । आज दोनों उम्मीदवारों और मंडी की चुनाव कमेटी को एसडीएम दफ्तर में बुलाया गया था लेकिन दोनों पक्ष एसडीएम के सामने भी गाली गलौज पर उतर आए विवाद बढ़ता देख एसडीएम ने दोनों पक्षों को कार्यालय से बाहर कर दिया ।

विवाद की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी एसडीएम कार्यालय में पहुंचे इसके बाद एसडीएम ने बारी बारी से दोनों पक्षों की बात को सुना । वही चुनाव कमेटी के 4 सदस्यों ने एलान करते हुए प्रत्याशी विनोद जैन को विजई घोषित कर दिया जबकि प्रत्याशी सुखबीर संधू ने चुनाव कमेटी खारिज किए जाने की बात कही । दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर धमकी देने के आरोप लगाए है । मंडी प्रधान के चुनाव में हुई मारपीट की घटना से प्रदेश की मंडियों में घरौंडा मंडी की फजीहत हुई है । प्रधानगी को लेकर हुए टकराव को देखते हुए एसडीएम अदिति ने मंडी चुनाव कमेटी के भंग कर दिया । एसडीएम ने कहा कि कमेटी शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में असफल हुई है लिहाजा कमेटी का कोई ओचित्य नही रहा । उन्होंने कहा की मंडी व्यापारियों को सहमति से प्रधान चुनने के लिए एक दिन का समय दिया गया है । चुनाव के दौरान हुई मारपीट को देखते हुए बैलट बॉक्स प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिए है ।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *