हरियाणा डेस्क:- चरखी दादरी, बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला के प्रयासों से दादरी जिले के किसानों को बड़ी सौगात मिली है। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक नैना चौटाला द्वारा लगाए गए सवाल के जवाब में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि जिले किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी सौगात देते हुए IFMS पोर्टल पर दादरी जिले को रजिस्टर्ड करवा दिया गया है। IFMS पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो जाने के बाद से अब दादरी जिले के किसानों को उनकी खपत अनुसार खाद अलग से मिलेगी और जिले में चली आ रही खाद की किल्लत पूर्णता दूर हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि दादरी जिले को भिवानी जिले से अलग हुए लंबा समय हो चुका है। परंतु प्रत्येक जिले को खाद आवंटन करने वाले IFMS पोर्टल पर अभी तक दादरी जिले को रजिस्टर्ड नहीं करवाया गया था। जिस कारण दादरी व भिवानी जिले को संयुक्त रूप से खाद आवंटित की जाती थी। जिसमें प्रायः आवंटित की गई खाद में भी कटौती जैसी शिकायतें भी सामने आती रहती थी और जिले में किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ता था।
पर्याप्त मात्रा में खाद ना होने के कारण जरुरत के समय में किसानों को लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होकर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ता था। जिससे जहां किसानों को भारी मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वहीं जरूरत के समय में खाद न मिलने के कारण किसानों की फसल की पैदावार भी प्रभावित हो रही थी। किसानों की इस बड़ी समस्या को देखते हुए बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने प्रदेश सरकार से मांग की कि दादरी जिले को भी IFMS पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जाए ताकि जिले की खपत अनुसार मांगी गई खाद सीधे तौर पर जिले के खाद्य केंद्रों पर पहुंच सके और किसानों को लाभ मिले।