यमुनानगर के ससौली में 16 दिसंबर की रात को बदमाशो ने शराब के ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी की चाकूओ से गोद कर उसकी हत्या कर दी थी हालाकि सीसी टीवी फुटेज से मामला लूटपाट का दिखाई दे रहा था हालाकि पुलिस ने मौके पर ही मामला दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच आरंभ कर दी थी तो वही दूसरी तरफ हत्या के बाद भी ठेकेदार ने इस शराब के ठेके को बंद नही किया जबकि कर्मचारी को बदमाशो ने डयूटी के दौरान ही मौत के घाट पर उतार दिया था और ऐसे में शराब के ठेके के खुलने की सूचना मिलते ही आज मत्क के परिवार के लोग ठेके पर पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया हालाकि इस बात की सूचना पहले से ही पुलिस को लग गई थी पर जब महिलाए आए तो पुलिस ने उन्हें ठेके के अंदर जाने से ही रोक लिया तो वही दूसरी तरफ महिलाओ को उग्र होते देख ठेके पर काम कर रहे करिंदो ने हालात को देखते ठेका बंद कर दिया जबकि महिलाए इस ठेके पर तोडफोड केे मूड में आई थी फिल्हाल पुलिस ने महिलाओ को शांत करने के बाद यह आश्वासन दिया िकवह ठेकेदार को उनके घर पर लेकर आएंगे और ऐसे में पूरा मामला उन्होंने शांत तो करवा दिया लेकिन महिलाओं ने ठेका न खोलने की पुलिस को भी चेतावनी दे दी