हरियाणा डेस्क:-गोहाना की सब्जी मंडी में शैड गिरने से हुए हादसे के बाद प्रदेश की सभी सब्जी मंडियों व अनाज मंडियों के शैड की गुणवत्ता जांची गई थी। सोनीपत सब्जी मंडी में बने शैड के पिलरों में दरार आई हुई थी। जिसके बाद शुरूआत में मार्किट कमेटी ने इसकी रिपेयरिंग करवाने का फैसला किया था। लेकिन रिपेयरिंग के बाद भी इंजीनियर्स की टीम ने शैड को मजबूत नही पाया तो इसकी रिपोर्ट मार्कीट कमेटी को सौंपी गई। जिसके बाद मार्किट कमेटी ने सोनीपत सब्जी मंडी के शैड को असुरक्षित घोषित करते हुए मासाखोरों को तुरन्त प्रभाव से शैड के नीचे सभी प्रकार की गतिविधियों को बंद करने की सलाह दी थी। लेकिन अब भी शैड के नीचे सब्जी बेचने की गतिविधियां मासाखोरों द्वारा की जा रही है। ऐसे में अब मार्कीट कमेटी असुरक्षित शैड को पूरी तरह से हटाने की कवायद में जुट गया है।
मार्किट कमेटी ने शैड के असुरक्षित होने के बोर्ड लगा दिए है। जिसके बाद सोनीपत सब्जी मंडी के आढ़तियों और मासाखोरों ने मार्किट कमेटी के अधिकारियों से शैड को पूरी तरह से खाली न करवाने की बजाए इसकी बेहतर ढंग से रिपेयरिंग करने की मांग की है। इस संबंध में लिखित रूप में भी मार्कीट कमेटी को लेटर भेजा गया है। आढ़तियों और मासाखोरों का कहना है कि शैड के बिना गर्मियों व बरसात की स्थिति में सब्जी बेचना काफी मुश्किल होगा। ऐसे में शैड में अगर खामियां पैदा हुई है तो उसे रिपेयर किया जा सकता है। इससे आढ़तियों व मासाखोरों के काम पर भी बुरा असर नही पड़ेगा।