हरियाणा डेस्क:- रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के जरिए नशे की तस्करी करने वाले 3 लोगों को पकड़ा गया। तीनों राजस्थान से डोडा पोस्त और अफीम लेकर पंजाब के बठिंडा जा रहे थे। पुलिस ने 62 किलोग्राम डोडा पोस्त व अफीम बरामद की है। आरोपियों की पहचान बठिंडा जिला के कस्बा माही नांगल के रहने वाले जगसीर, सतपाल सिंह व इकबाल सिंह के रूप में हुई है। रेवाड़ी रेलवे पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली थी कि प्लेटफार्म नंबर सात पर एक युवक नशे की तस्करी कर रहा है। जिसकी सूचना पर रेलवे पुलिस ने चेक किया तो यार्ड की ओर से एक युवक बैग लेकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस जवानों को सामने से आते देख कर युवक वापस मुड़ गया और स्टेशन से बाहर की तरफ चल दिया।
संदेह होने पर पुलिस टीम ने युवक को काबू कर लिया और बैग में सामान के बारे में पूछताछ की तो वह घबरा गया। पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें डोडा पोस्त भरा हुआ था। सूचना के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी के दौरान के बैग से डोडा पोस्त बरामद हो गया। पूछताछ में आरोपी ने खुद की पहचान बठिंडा के कस्बा माही नांगल निवासी जगसीर रूप में बताई। इसके बाद पुलिस ने उसके दो और साथी सतपाल सिंह व इकबाल सिंह को भी रेवाड़ी स्टेशन से ही गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी भी माही नांगल के रहने वाले है।