हरियाणा डेस्क:-सिरसा, हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा द्वारा आखिरी चुनाव लड़ने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा जनता को इमोशन करके वोट लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये तो हुड्डा साहब बताएंगे कि ये चुनाव उनका आखिरी है या क्या है लेकिन ये उनका भावनात्मक रूप से वोट लेने का एक तरीका है। जेपी दलाल सिरसा में आज कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने के लिए पहुंचे थे। कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 15 शिकायतें रखी गई जिसमे 12 का मोके पर ही निपटारा कर दिया गया और 3 शिकायते अगली मीटिंग के लिए पेंडिंग रख ली गई। जेपी दलाल ने इंतकाल में देरी किये जाने के एक मामले में पटवारी को एक्प्लेनेशन काल और दोषी अधिकारी को चार्जशीट करने के आदेश भी दिए।
पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लोगों के हितो को ध्यान में रखकर काम किया है। उन्होंने सरपंचो के ईटेंडरिंग वाले मसले पर कहा कि आज सरपंचो के साथ मीटिंग है और उन्हें पूरी उम्मीद है कई उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। वही उन्होंने 2024 के आने वाले चुनावों को लेकर कहा कि बीजेपी हर वक्त तैयार रहती है। जेपी दलाल ने इनेलो की पदयात्रा के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को ये अधिकार है। इसके साथ ही कृषि मंत्री जेपी दलाल ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्री जे पी दलाल ने बताया कि 15 मार्च से सरसों की खरीद शुरू की जाएगी जिसके लिए व्यापक प्रबंध कर लिए गए हैं, किसानों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी वहीं गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी l