Sunday , 24 November 2024

अंबाला में सरकारी संपत्ति पर लगाए गए एडवाइजमैट बोर्ड मालिक के खिलाफ सक्त कारवाई की जा रही है !

हरियाणा डेस्क:-गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला में लागतार विकास के कार्य किए जा रहे हैं ताकि अंबाला सुंदर लगे। लेकिन अंबाला में सरकारी संपत्ति पर लगाए गए एडवाइजमैट बोर्ड इसकी सुंदरता में ग्रहण लगा देते हैं । इसके लिए अब नगर निगम व नगर परिषद एक्शन मोड में नजर आ रही है ।सरकारी संपत्ति पर लगाए गए एडवाइजमैट बोर्ड मालिक के खिलाफ सक्त कारवाई की जा रही है । बावजूद इसके अभी भी कई जगह पर ऐसे बोर्ड भारी संख्या में नजर आ रहे है । नगर परिषद सेक्रेटरी राजेश कुमार ने कहा कि एक दो दिन में सभी को हटवा दिया जाएगा और जिसके भी ये बोर्ड हैं उनके खिलाफ नियम अनुसार कारवाई की जाएगी ।

अंबाला को सुंदर बनाने के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला में अनेकों विकास के कार्य करवाए है लेकिन अंबाला की सुंदरता में उस वक्त ग्रहण लग जाता है जब शहर में जगह जगह सरकारी संपत्ति पर लोगों द्वारा एडवाइजमैट लगा दिए जाते है । अब शहर में सरकारी संपत्ति पर ऐसे बोर्ड लगाने वालों की खैर नहीं । अब ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम व नगर परिषद एक्शन मोड में नजर आ रही है । सरकारी संपत्ति पर लगाए गए एडवाइजमैट बोर्ड की फोटो खींची जा रही है और जिसका भी वह बोर्ड है । उसके खिलाफ FIR दर्ज करके जुर्माना भी किया जा रहा है साथ ही उन सभी बोर्ड को नगर परिषद द्वारा हटाया भी जा रहा है । लेकिन उसके बावजूद भी शहर में कई जगह पर भारी मात्रा में एडवाइजमैट बोर्ड लगे हुए है जब इस बारे में नगर परिषद के सेक्रेटरी राजेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा जितने भी होर्डिंग लगे है उसके रिकॉर्डिंग शहर में मुनादी करा दी गई है और पेपर व टीवी न्यूज के माध्यम से भी लोगों सचेत कर दिया गया है कि शहर में कोई भी बैनर पोस्टर लगा होगा तो उसके खिलाफ FIR दर्ज करके कारवाई की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि पीछे भी हमने ऐसे लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करके जुर्माना भी किया है । इसके साथ ही उन्होंने लोगों को चेतावनी भी दी है कि कोई भी सरकारी संपत्ति पर बैनर, पोस्टर या फिर किसी भी प्रकार का एडवाइजमैट बोर्ड न लगाए अन्यथा उनके खिलाफ सक्त कारवाई की जाएगी । वहीं उन्होंने कहा की जिन लोगों के भी बैनर, पोस्टर v एडवाइजमैट बोर्ड लगे है उनको एक दो दिन में हटवा दिया जाएगा और उसके खिलाफ कारवाई भी की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *