गुजरात और हिमाचल में चुनावी जंग भले ही थम गई है लेकिन नेताओं का एक दूसरे पर टिप्पणियां करने का दौर बदस्तूर जारी है। अब गुजरात के तीन युवा नेताओं ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. चुनावी नतीजों के बाद तीनों युवा नेताओं ने एक टीवी चैनल से खास बातचीत की. इस दौरान दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने तो पीएम मोदी को राजनीति से रिटायर होने की सलाह भी दे डाली है. दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि पीएम मोदी अब बूढे़ हो गए हैं, वह वही अपनी पुराने बोरिंग भाषण लोगों को सुना रहे हैं. उन्हें अब ब्रेक लेना चाहिए और रिटायर हो जाना चाहिए. हमने उन्हें विकास और नौकरी के मुद्दे पर चैलेंज किया था.मेवाणी ने कहा कि अब लोगों को मोदी पर नहीं, बल्कि हार्दिक, अल्पेश, कन्हैया कुमार पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनावों में दलित समाज के लोग बीजेपी के खिलाफ वोट देंगे. मेवाणी ने कहा कि चुनाव में भले ही बीजेपी जीती हो, लेकिन हमारी नैतिक जीत हुई है. जिग्नेश ने कहा कि मोदी जी को हिमालय पर चले जाना चाहिए और वहां जाकर हड्डियां गलाना चाहिए.