हरियाणा :-रोहतक, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने विधानसभा क्षेत्र गढ़ी सांपला किलोई में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के दौरान ऐलान कर दिया कि मैं 75 साल का हो गया हूं यह मेरे संघर्ष की आखरी आर पार की लड़ाई है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव घिलोड कला में कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। यही नहीं उन्होंने मौजूदा प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब भाजपा के पिटने समय आ गया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र गढ़ी सांपला किलोई में पहुंचे थे।
जहां पर उन्होंने लोगों के सामने यह ऐलान कर दिया कि मैं 75 साल का हो गया हूं और यह मेरी आर-पार की आखिरी लड़ाई है। क्योंकि अब चुनाव में महज 1 साल का समय बचा हुआ है और ऐसे में अब संघर्ष करने का समय आ गया है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि पहले गंगा मां की गोद से जान बची थी और अब वे कोरोना से जंग जीतकर के लोगों के बीच आए हैं और उनका मुख्य लक्ष्य केवल लोगों की सेवा करना है और जिस तरह का रिस्पांस जनता से मिल रहा है उससे कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार के दौरान चाहे सरकारी कर्मचारी हो या फसल या फिर सरपंच सभी को यह सरकार पीटने में लगी हुई है। लेकिन अब इस मौजूदा सरकार को पीटने का समय आ गया है। इसलिए वे लोगों से आह्वान करते हैं कि अपने विधानसभा में अब लोग संभाले और मैं पूरे हरियाणा में संघर्ष करूंगा।