हरियाणा डेस्क:- बदलते मौसम ने साइबर सिटी के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जुखाम, गले मे खराश और खासी जैसी बीमारियों के मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है। डॉक्टरों की माने तो अचानक से मौसम में हुए बदलाव की वजह से लोग इन दिनों खासे परेशान है। हॉस्पिटलों में ऐसे रोगियों की तादात बड़ी है। सिविल हॉस्पिटल में रोजाना 50 से 60 मरीज इन बीमारियों से ग्रस्त हो इलाज के लिए पहुच रहे है। वही गुरुग्राम के सीएमओ डॉ वीरेंद्र यादव की माने तो मौसम में हुए अचानक से बदलाव के चलते इस तरह की बीमारियां देखने को मिल रही है। इससे घबराने की आवश्यकता नही है।
डॉ वीरेंद्र यादव की माने तो इस समय इन्फ्लूएंजा के मामलो में खासी बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इस बीमारी में गले मे खराश, नाक बहना, खासी होना, मुह का लाल होना जैसे लक्षण दिखाई देते है। इससे घबराने की आवश्यकता नही है। ये रोग ठीक होने में 10 से 15 दिन का समय लगता है। इस तरह का रोग होने पर बीमार व्यक्ति को स्वयं ही दूसरों से अलग रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह एक तरह से छूत का रोग है,जो कि एक से दूसरे में फैलता है। डॉ वीरेंद्र यादव की माने तो इस तरह के रोग होने पर डॉक्टरी सलाह ले। खुद से डॉक्टर न बने। मौसम की मार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। वही डॉक्टरों की माने तो आने वाले दिनों में मौसमी बीमारियों के रोगियों में और अधिक इजाफा देखने को मिलेगा। इस लिए सतर्क रहें और स्वास्थ्य रहे।