बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की आयु में निधन। गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में हृदयगति रूकने से हुआ असामयिक निधन।
हरियाणा डेस्क:- बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की आयु में निधन हो गया। दरअसल बुधवार की देर रात उन्हे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । जिसके बाद तबियत ज्यादा बिगड़ने से सतीश कौशिक का निधन हो गया । फोर्टिस अस्पताल कंट्रोल रूम के द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर सुबह 4 बजे सतीश कौशिक के शव को परिजन अस्पताल से लेकर निकले । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मशहूर फिल्म निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक के हृदयगति रूकने से हुए असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया ।
उन्होने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें मुख्यमंत्री अपने बेमिसाल अभिनय और निर्देशन के लिए सतीश कौशिक रहेंगे हमेशा याद मुख्यमंत्री हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से संबंध रखते थे सतीश कौशिक हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड के चेयरमैन थे सतीश कौशिक।वउनका शव गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है और पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें मुंबई लाया जाएगा। कौशिक गुरुग्राम में किसी से मिलने जा रहे थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ी और कार में उन्हें दिल का दौरा पड़ा |