हरियाणा डेस्क:- राजस्थान में मांगे पूरी ना होने के कारण शहीदों के आश्रित धरने पर बैठे हैं जिसे लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। विज ने कहा की इससे ज्यादा घिनौनी बात क्या होगी की जो लोग सीमाओं पर हमारे लिए शहीद हो कर सर्वोच्च बलिदान दे रहे हैं , उनके लिए खाई गई गई कसमों और वादों को कांग्रेस सरकार पूरा नहीं कर रही। विज ने कहा ये शर्म की बात है की आज राजस्थान में शहीदों की विधवाओं को मोर्चा लगाना बाद रहा है। विज ने कांग्रेसियों के लिए बड़ी बात बोलते हुए ये कह दिया की कांग्रेस के खून में ही ये है क्यूंकि ये तो कारगिल के शहीदों की विधवाओं के लिए बने फ़्लैट भी खा गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री आज एक साथ क्रिकेट मैच देख रहे हैं उस को लेकर भी विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी। विज ने कहा कल तक जो देश हमारी तरफ देखना या हाथ मिलाना पसंद नहीं करते थे आज वो सारे देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठना चाहते हैं , उनसे मिल के बात करना चाहते हैं। जी 20 की अध्यक्षता हिन्दुस्तान को मिलना सारे देशों की हमारे प्रति सोच को दर्शाता है। विज ने कहा हाल ही में मोदी जी की पॉपुलैरिटी आंकी गई थी जो 78 परसेंट है जो विश्व के किसी भी नेता से ज्यादा है। विज ने कहा की मोदी जी की कूटनीति , देश के अंदर की नीति, सुरक्षा नीति सब सर्वश्रेष्ठ हैं।