Thursday , 19 September 2024

अंबाला के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंबाला में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन !

हरियाणा डेस्क:-अंबाला, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। पहले अंबाला शहर के वार्ड नंबर 7 फिर अंबाला के श्री आत्मानंद जैन कॉलेज और आज अंबाला के प्रेम नगर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमे सैंकड़ों लोगों ने पहुंचकर इस मेले का लाभ उठाया था। विधायक असीम गोयल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस मेगा कैंप में हर तरह की बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर बुलाए गए है। उन्होंने बताया कि चिरायु योजना को लेकर लोगों की भ्रांतियां दूर करने के लिए भी इस कैंप में स्टॉल लगाया गया है। विधायक ने इस कैंप को स्वास्थ्य विभाग का बहुत अच्छा प्रयास बताया।

विधायक असीम गोयल ने कहा कि इस स्वास्थ्य मेले का सैंकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाली 13 और 15 तारीख को भी ऐसे स्वास्थ्य मेले जंडली और नन्यौला गांव में लगाए जाएंगे। वहीं स्वास्थ्य मेले का लाभ लेने पहुंच रहे अंबाला के लोगों ने बताया कि उन्हें इस मेले का बहुत फायदा पहुंच रहा है। यहां पर हर तरह का टेस्ट निशुल्क किया जा रहा है। हर बीमारी के इलाज के लिए उन्हें जानकारी दी जा रही है। इस मेगा कैंप के लिए वो सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *