हरियाणा डेस्क:- गुरुग्राम में क्लब के मालिकों की पिटाई करने का मामला सामने आया हैं। यह मामला गुरुग्राम के एमजी रोड पर स्तिथ एक क्लब के बाहर का है। जहां क्लब के दो मालिको समेत कुल 3 लोगों को बेरहमी से पीटा गया है और आरोप भी दूसरे क्लब के मालिक और बाउंसरो पर लगे हैं। दरअसल साइबर सिटी गुरुग्राम के क्लब में अक्सर मारपीट की खबरें सामने आती हैं। अक्सर क्लब में आए लोगों से बाउंसरो के द्वारा अभद्रता करने और मारपीट किये जाने की खबरें सामने आती हैं लेकिन इस बार अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक क्लब के मालिक पर दूसरे क्लब के मालिकों को बेरहमी से पीटने का आरोप है और पिटाई भी ऐसी की एक व्यक्ति को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। बतादें कि गुरुग्राम के सेक्टर 29 में ZORRO नाम का एक क्लब है। जिसके संचालक पंकज सचदेवा और अश्वनी शर्मा है।
यह दोनों अपने PSO और एक अन्य शख्स के साथ गुरुग्राम के एमजी रोड पर स्थित द बिग शॉट क्लब में पार्टी करने गए थे।आरोप है की सुबह तकरीबन 5:30 बजे जब यह वापस लौट रहे थे तभी अचानक क्लब के बाउंसरों और अन्य लोगों ने इन्हें पीटना शुरू कर दिया।इस दौरान पंकज ने मदद के लिए अपने PSO नवीन को बुलाया लेकिन आरोपियों ने उसको भी लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा।जिसके बाद घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को शिकायत दी गई। जिसके बाद गुरुग्राम के सेक्टर 29 थाने में धारा 323,506 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी और द बिग शॉट क्लब के संचालक ने भी आरोप लगाए है कि उनके कर्मचारियों को गुमराह करने और उन्हें इस क्लब से तोड़ने की कोशिश करने के लिये ZORRO क्लब के दोनों मालिक इस क्लब में आए थे।
जिसके बाद उनको बाहर निकाला गया लेकिन उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।वही उनका कहना है कि इस घटना में उनके क्लब का बाउंसर भी घायल हो गया है। जिसे भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। और द बिग शॉट क्लब की ओर से भी पुलिस को शिकायत दी गई है जिस पर गुरुग्राम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बहरहाल पुलिस अब क्रोस FIR दर्ज कर ली है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है।